Bhartiya Sangeet Ke Purodha Pt. B. N. Kshirsagar

भारतीय संगीत के पुरोधा पं. बी. एन. क्षीरसागर
Author : Dutta Kshirsagar, Yashvant Kshirsagar
Language : Hindi
Edition : 2015
ISBN : N/A
Publisher : RAJASTHANI GRANTHAGAR

Original price was: ₹250.00.Current price is: ₹219.00.

भारतीय संगीत के पुरोधा पं. बी. एन. क्षीरसागर : ग्वालियर घराने के वरिष्ठ गायक पं. क्षीरसागर के संघर्षमय सांगीतिक जीवन की यह कथा अपेक्षा और याचना से दूर रहे स्वाभिमानी समर्पित स्वर साधक के द्वारा अपने बूते से प्राप्त किये गये यश की गाथा है। इस गाथा के स्वर उनकी गुरु निष्ठा, पुराने गायकों की तरह 16 घंटों का रियाज और आठ-आठ घंटे की महफिलों, घंटों चलने वाली उनकी रियाज की बैठकों, सम्मेलनों में उनको मिली निर्व्याज प्रशंसा को, गाते हुए प्रतीत होंगे।

स्वयं घोर कष्टों से अर्जित विद्या सत्पात्र को देने में मुक्त हस्त रहना, घरानेदार तालीम के प्रति आग्रहशील परंतु प्रस्तुति के समय रूढ़िवादी न रहना उनकी ऐसी विशेषताएँ थीं जो शिष्यों के संस्मरणों से भी उजागर होती हैं। उनका सरल किंतु स्वाभिमानी स्वभाव, मन की उदारता और स्नेह तथा सामाजिक संपर्क बनाए रखने की रुचि, उनके जीवन की चर्चा में परिलक्षित होती है।

ग्वालियर में अध्ययन कर पुनः महाराष्ट्र लौटने पर वे पंद्रह बीस साल ही वहां रहे। जोधपुर उनको रास आया। उनके सामाजिक जीवन के पूर्व भाग को पं. यशवंत क्षीरसागर ने पूछयन में तथा उत्तरावस्था को डा. दत्ता क्षीरसागर ने ‘उत्तरायण’ में अंकित किया है, उनके समकालीन कलाकारों, महफिलों के अलावा कुछ ऐसे क्षणों की चर्चा है जो संवेदनात्मक बन पड़ी है।
मेरा विश्वास है कि यह प्रयास संगीत के साधकों को जहां साधना के लिये प्रेरित करेगा, वहीं उनके संपर्क में न आए हुए व्यक्तियों को भी उनसे निकटता होने का आभास करायेगा।

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “Bhartiya Sangeet Ke Purodha Pt. B. N. Kshirsagar”

Your email address will not be published. Required fields are marked *